

तरनतारन(Exclusive) अमृतसर-खेमकरण (Amritsar-Khemkaran)रोड पर गत देर रात लगभग 2 बजे कार की चपेट में आने से एक बाइक पर सवार चार युवकों की मौत (death of four youths)हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
गांव छिछरेवाल के पास फार्च्यूनर गाड़ी की चपेट में आने से मरने वाले चारों युवकों की पहचान लिए पुलिस की ओर से कार्रवाई की जा रही है। एसएसपी ध्रुमन एच निंबाले ने बताया कि हादसे के बाद गाड़ी चालक मौक़े से फरार हो गया है।