नई दिल्ली (Exclusive) अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे पी रंगराजन कुमारमंगलम (P Rangarajan Kumaramangalam) की पत्नी किट्टी कुमारमंगलम (Kitty Kumaramangalam) बीती रात हत्या कर दी गई। 67 साल की किटी कुमारमंगलम की हत्या उनके दिल्ली स्थित आवास पर की गई।
दिल्ली पुलिस ने इस मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है जबकि दो अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घर के अंदर लूट की नीयत से घुसे बदमाशों ने किट्टी कुमारमंगलम की हत्या कर दी। वह वसंत विहार स्थित अपने आवास में दूसरी मंजिल पर रहती थीं। उनके पति पी रंगराजन कुमारमंगलम, अटल सरकार में मंत्री थे और उनकी मौत कैंसर से हो गई थी।
वारदात के समय किटी कुमारमंगलम अपनी मेड के साथ घर में अकेली थीं और मौके का फायदा उठाकर आरोपियों ने उनकी हत्या कर दी। नौकरानी ने पुलिस को बताया कि मंगलवार रात करीब 9 बजे धोबी आया, तो उसने दरवाजा खोल दिया, फिर धोबी उसे खींच कर बगल के कमरे में ले गया और बांध दिया। तभी दो और लड़के दाखिल हुए और उन्होंने किट्टी की हत्या कर दी।
बता दें कि किटी कुमारमंगलम सुप्रीम कोर्ट में वकील रह चुकी हैं। उनका बेटा कांग्रेस का नेता है और इस घटना की जानकारी मिलते ही वह बेंगलुरु से दिल्ली के लिए रवाना हो चुकं हैं।