Friday, July 25, 2025
Homeपंजाबपंजाब के पूर्व मंत्री के सलाहकार को मिली जान...

पंजाब के पूर्व मंत्री के सलाहकार को मिली जान से मारने की धमकी, मचा हड़कंप

तरनतारन (TES): पंजाब के पूर्व मंत्री आदेश प्रताप सिंह के सलाहकार रह चुके गुरमुख सिंह को विदेश में बैठे गैंगस्टर लखबीर सिंह लंडा व पाकिस्तान के रहने वाली आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा के जरिए फिरौती मांगने का केस देखने को मिला। इस केस पर कार्रवाई करते हुए थाना भिखीविंड की पुलिस ने गैंगस्टर लखबीर सिंह लंडा और आतंकवादी हरविंदर सिंह रिंदा के खिलाफ अलग-अलग धाराओं के तहत शिकायत दर्ज की।

पुलिस को गुरमुख सिंह निवासी बलेर ने दिए बयान में बताया कि वे पहले पंजाब के पूर्व मंत्री आदेश प्रताप सिंह कैरी के राजनीतिक सलाहकार थे। कुछ देर पहले पाकिस्तान के निवासी हरविंदर सिंह रिंदा ने उन्हें व्हाट्सएप नंबर पर कॉल करते हुए फिरौती की मांग की।

फिरौती के पैसे देने से इंकार करने पर उन्हें जान से मारने की धमकी मिली। इसके बाद बीते 21 अक्तूबर को विदेश से गैंगस्टर लंडा ने भी उन्हें व्हाट्सएप नंबर पर कॉल करके कहा कि, हमें तुम्हें फोन करके बताना है कि हम तुझे मार देंगे। तुम मरने को तैयार हो जाओ।

ऐसी धमकी मिलने पर गुरमुख सिंह बेहद चिंतित है। ऐसे में मामले को गंभीरता से देखते हुए पुलिस ने उनको सिक्योरिटी दी है। जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान के रहने वाले हरविंदर सिंह रिंदा की बीते महीने नवंबर को मौत हो गई। एस.पी. विशालजीत सिंह ने बताया कि थाना भिखीविंड के ए.एस.आई. मलविंदर सिंह इस केस की जांच में जुटे हैं। इसके साथ ही इस केस की अगली कार्रवाई तकनीकी माहिरों की मदद से ही की जा रही है।

spot_img