Saturday, April 19, 2025
HomeLatestइस बड़े नेता ने छोड़ा बीजेपी का साथ...पार्टी को...

इस बड़े नेता ने छोड़ा बीजेपी का साथ…पार्टी को कहा ‘अलविदा’, अब होगी घर वापसी

अमृतसर Exclusive: शुक्रवार का दिन बीजेपी के लिए झटका भरा रहा। दरअसल, पंजाब के पूर्व मंत्री और अमृतसर के दलित नेता राज कुमार वेरका ने पार्टी को बाय-बाय कह दिया है। बताया जा रहा है कि वह फिर से कांग्रेस ज्वाइन करने वाले हैं।

वेरका ने कहा कि मैं इसलिए बीजेपी छोड़ रहा हूं क्योंकि मुझे अब समझ आ गया है कि केवल कांग्रेस ही देश को एकजुट रख सकती है। मैं कांग्रेस में शामिल होने के लिए दिल्ली जा रहा हूं। उन्होंने भावुक होते हुए कहा कि बीजेपी में मुझे कभी भी बनता सम्मान नहीं मिला है। वहीं बीजेपी प्रवक्ता अनिल सरीन ने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है।

उनकी कुछ राजनीतिक अपेक्षाएं रही होंगी जो यहां पूरी नहीं हो सकेंगी। उन्होंने कहा कि मैं फिर भी उन्हें शुभकामनाएं देता हूं। बता दें कि, पंजाब विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार के बाद राज कुमार वेरका ने पिछले साल जून में कांग्रेस छोड़ दी थी।

अभी हाल में उन्हें 29 सितंबर को एक बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ देखा गया था। यहां पंजाब बीजेपी अध्यक्ष सुनील जाखड़ भी मौजूद थे। वेरका पंजाब के बड़े दलित नेता हैं। उन्होंने दो कार्यकाल के लिए राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष के रूप में कार्य किया था।

 

 

spot_img