Thursday, July 24, 2025
HomeLatestपंजाब के पूर्व CM चन्नी को आया फोन, बेखौफ...

पंजाब के पूर्व CM चन्नी को आया फोन, बेखौफ अपराधी ने दी मूसेवाला की तरह मारने की धमकी

चंडीगढ़ (EXClUSIVE): पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने पिछले दिनों अपने निजी आवास मोरिंडा में कांग्रेस पार्टी से जुड़े कार्यकर्ताओं और सरपंचों की बैठक ली।

इस मुलाकात के दौरान उन्होंने एक अहम खुलासा किया। दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें एक फोन आया जिसमें उनसे दो करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई।

पूर्व सीएम ने बताया कि उन्होंने यह जानकारी डीजी पंजाब को और उस बातचीत के स्क्रीनशॉट डीआइजी को भेज दिए हैं, लेकिन आज तक उन्हें आगे की पूछताछ के लिए कोई कॉल नहीं आई।

उन्होंने कहा, “मुझे एक ही दिन में दो से तीन बार उन लोगों के फोन आए जो मुझसे 2 करोड़ रुपये की मांग कर रहे थे और मैंने उन्हें समझाया कि आपको मुझसे कुछ नहीं मिलेगा, आप गलत जगह पर हैं। पंगा लेने से आपको नुकसान होगा।”

spot_img