Thursday, October 16, 2025
HomeLatestइस आरोप में विजिलेंस के ऑफिस पहुंचे पूर्व मंत्री...

इस आरोप में विजिलेंस के ऑफिस पहुंचे पूर्व मंत्री सिद्धू

मोहाली (TES): आज विजिलेंस की रडार पर पंजाब के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री व भाजपा नेता बलबीर सिंह सिद्धू है। पूर्व नेता को मोहाली स्थित विजिलेंस के दफ्तर पहुंचने को कहा गया था। ऐसे में वे 10 बजे तक विजिलेंस के ऑफिस में पहुंचे। इस दौरान उनसे टीम ने उनकी आय से अधिक संपत्ति होने से जुड़े सवाल पूछे हैं।

पूर्व मंत्री बलबीर सिद्धू ने कही ये बात

इससे पूर्व मंत्री ने कहा था कि वे विजिलेंस टीम का पूरा सहयोग करेंगे। वे बिना किसी परेशानी के उनके सभी सवालों का जवाब देंगे। पूर्व मंत्री ने बताया कि उनकी सारी संपत्ति रिकार्ड पर है। उन्होंने इलेक्शन कमीशन को जितनी संपत्ति के बारे में बताया था, वे सारी रिकार्ड पर है। ऐसे में देखना ये हैं कि पूछताछ के बाद आखिर क्या होता है?

 

 

 

spot_img