![](http://theexclusivetalks.com/wp-content/uploads/2024/12/Innocent-nov-728-x-90.png)
![](http://theexclusivetalks.com/wp-content/uploads/2024/12/Innocent-nov-728-x-90.png)
मानसा (TES): पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी विदेश से भारत लौट आए है। वहीं चन्नी के मंगलवार की रात दिवंगत सिद्दू मूसेवाला के घर पर ठहरे। बता दें, मशहूर गायक सिद्दू मूसेवाले की इस साल मई में गोलियां मारकर हत्या कर दी। वहीं चन्नी सिंगर की मौत के बाद पहली बार ही उनके घर गए। उनके घर पहुंच कर चन्नी ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उन्हें यहां न आने पर दबाव डाला था क्योंकि उनपर पहले से ही 2 केस दर्ज है।