Wednesday, July 30, 2025
HomeLatestसूरी मर्डर केस की जांच शुरू, परिवार अंतिम संस्कार...

सूरी मर्डर केस की जांच शुरू, परिवार अंतिम संस्कार न करने पर अड़ा

अमृतसर (TES): अमृतसर में बुधवार को दिन-दिहाड़े हुई शिवसेना नेता सुधीर सूरी की हत्या के मामले की गहराई से जांच की जा रही है।

घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम पहुंच गई है और उनके द्वारा सबूत जुटाए जा रहे हैं। आपको बता दें कि चंडीगढ़ से सी.एफ.एस.एल. की टीम अमृतसर पहुंची हुई है। इसके साथ ही पुलिस द्वारा सूरी के घर की सुरक्षा बड़ा दी गई है।

इस बीच सूरी का पोस्टमार्टम हो चुका है तथा मिली जानकारी के अनुसार सुधीर सूरी के पारिवारिक सदस्य अंतिम संस्कार न करने पर अड़ गए हैं।

सुधीर सुरी के भाई ने सी.बी.आई. मांग की जांच की है उनके परिवार दीप सिद्धू के बनाए संगठन ‘वारिस पंजाब के’ मुखी अमृतपाल सिंह का नाम केस में शामिल  करने की मांग उठाई। उनके बेटे ने  पंजाब में शान्ति का मौहल बनाएं रखने की अपील की है।

गौरतलब है कि गत दिन शिवसेना नेता सुधीर सूरी की सरेआम गोलियां मार कर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में गाठ दिन ही पुलिस ने आरोपी संदीप को हथियार सहित गिरफ्तार कर लिया था।

spot_img