Friday, November 15, 2024
Trulli
HomeLatestदेहरादून से शुरू हुई फ्लाइट्स, अमृतसर से वाराणसी के...

देहरादून से शुरू हुई फ्लाइट्स, अमृतसर से वाराणसी के लिए भर सकेंगे उड़ान

उत्तराखंड (EXClUSIVE): मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून से इन तीन प्रमुख शहरों अयोध्या, वाराणसी और अमृतसर के लिए उड़ान संचालन का उद्घाटन किया।

बुधवार को देहरादून के जॉली ग्रांट हवाई अड्डे से तीनों सेवाओं का शुभारंभ किया गया। सीएम धामी ने दीप जलाकर और केक काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, “हमारा प्रयास है कि पूरे उत्तराखंड राज्य के भीतर लोगों का आना-जाना सुविधाजनक, सरल और आसान हो। इसके लिए हम लगातार प्रयास कर रहे हैं और देश के लोग विभिन्न स्थानों की यात्रा कर रहे हैं।”

उन्होंने कहा, “जॉली ग्रांट हवाई अड्डे, देहरादून से श्री अयोध्या धाम, अमृतसर, पंतनगर और वाराणसी के लिए हवाई सेवाओं को हरी झंडी दिखाई और यात्रियों को बोर्डिंग पास दिए और उनकी सुखद यात्रा की कामना की। डबल इंजन सरकार के प्रयासों के परिणामस्वरूप, हवाई कनेक्टिविटी देवभूमि उत्तराखंड लगातार मजबूत हो रही है। इन हवाई सेवाओं के शुरू होने से जहां लोगों को आवागमन में सुविधा होगी, वहीं राज्य में पर्यटन को भी एक नई दिशा और गति मिलेगी।”

हवाई सेवाओं का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे पहले राज्य ने देहरादून-पिथौरागन के लिए हवाई कनेक्टिविटी शुरू की थी और हल्द्वानी से चंपावत, मुनस्यारी और पिथौरागढ़ के लिए हेली सेवाएं भी शुरू की थीं।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को धन्यवाद दिया। उन्होंने पीएम मोदी की सराहना करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व काल में हवाई सेवाओं सहित हर क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति हुई है।

spot_img