Friday, November 15, 2024
Trulli
HomeLatestदिल्ली में सामने आया कोरोना के JN.1 का पहला...

दिल्ली में सामने आया कोरोना के JN.1 का पहला मामला, मचा हड़कंप

नई दिल्ली (Exclusive): राजधानी दिल्ली में कोवि-19 के नए वेरिएंट जेएन.1 का पहला मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। वहीं, स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन भी इसे लेकर अलर्ट हो गए हैं। बता दें कि जेएन.1 वेरिएंट का पता लगने के बाद से ही देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 798 नए मामले सामने आए। नए मामलों के साथ, देश में सक्रिय केस 4,091 हो गया है। स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है और लोगों को घबराने की बजाए सतर्क रहने की सलाह दी है।

वहीं, पिछले दिनों में कोरोना से कुल पांच मौतें दर्ज की गई है, जिसमें केरल से 2, महाराष्ट्र, पुडुचेरी और तमिलनाडु से 1-1 मामला सामने आया है। देश में कोरोना वायरस से कुल मौतें 5,33,351 हो गईं।

28 दिसंबर, 2023 तक देश में कोरोना वायरस सब-वेरिएंट JN.1 के कुल 145 मामले सामने आए। इनमें केरल से 41, गुजरात से 36, कर्नाटक से 34, गोवा से 14, महाराष्ट्र से नौ, राजस्थान से चार, तमिलनाडु से चार, तेलंगाना से दो और दिल्ली से एक मामला सामने आया।

हालांकि दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में जेएन.1 वेरिएंट से पीड़ित 50 वर्षीय व्यक्ति ठीक हो गया है। अब राजधानी में इस संस्करण का कोई सक्रिय मामला नहीं है।

spot_img