Wednesday, October 15, 2025
HomeLatestपंजाब के इस शहर में पेट्रोल पंप पर हुई...

पंजाब के इस शहर में पेट्रोल पंप पर हुई फायरिंग, जानें पूरा मामला

फरीदकोट (Exclusive): एक तरफ जहां बस ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल के कारण पंजाब में पेट्रोल पंपों पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। वहीं दूसरी तरफ पेट्रोल भरवाने को लेकर कई बार विवाद भी हुआ।

ऐसा ही एक मामला फरीदकोट से सामने आया है, जहां तेल निकालने को लेकर गोलीबारी हुई। इस घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक सर्विस सेंटर पेट्रोल पंप पर कुछ युवक पेट्रोल डलवाने आए थे, जहां पेट्रोल पंप मालिक से युवकों की बहस हो गई।

मामला इतना बढ़ गया कि पेट्रोल पंप मालिक ने अपनी लाइसेंसी 32 बोर रिवॉल्वर से गोली चला दी। इससे अमरेंद्र सिंह नामक युवक के पैर में गोली लग गई। फिलहाल पीड़ित को इलाज के लिए फरीदकोट के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।

इतना जरूर है कि कल बस और ट्रक चालकों की हड़ताल के कारण पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल भराने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। इसके चलते एक-दो जगहों पर लोगों के बीच झड़प भी हुई।

spot_img