Wednesday, December 25, 2024
HomeLatestपंजाब में फिर चली गोलियां, एक की मौत, एक...

पंजाब में फिर चली गोलियां, एक की मौत, एक घायल

अमृतसर (TES): पंजाब आए दिन गोलियां चलने की वारदात बढ़ती जा रही है। थाना बी डिवीजन क्षेत्र में आज कांग्रेसी पार्षद के बेटे चरणदीप सिंह बब्बा ने युवक पर ताबड़तोड़ गोलियां मार उसे मौत के घाट उतार दिया। पुलिस का कहना है कि गोलियां चलाने वाला वार्ड नंबर 45 से कांग्रेसी पार्षद दलबीर कौर का बेटा चरणदीप सिंह बब्बा है।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के शव को पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए कब्जे में ले लिया है। जानकारी के अनुसार जमीनी विवाद को लेकर 2 पक्षों में झगड़ा हो गया। नवजोत सिंह सिद्धू के करीबी और कांग्रेसी पार्षद दलबीर कौर के बेटे बब्बा ने इस दौरान कुल 4 गोलियां चलाई।

गोलियां 2 युवकों के लगी जिनमें से एक की मौत हो गई। 100 फीट रोड को लेकर झगड़ा पहले भी हो चुका है। पुलिस द्वारा उस समय कोई ठोस कदम न उठाने के कारण दोनों एक बार फिर भिड़ गए। मृतक की पहचान राजा के नाम पर हुई उसके सिर व टांग पर गोली लगी है।

spot_img