जालंधर Exclusive: पंजाब में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। नियमों को ताक पर रखकर बेखौफ अपराधी कानून-व्यवस्था की धज्जियां उड़ा रहे हैं। वहीं एक बार फिर शहर जालंधर गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा।
जानकारी के मुताबिक, बस स्टैंड के बाहर डेल्टा पार्किंग में ट्रैवल एजेंट की गाड़ी पर बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग कर दी। मौके से एक पर्ची मिली है, जिसमें गैंगस्टर कौशल चौधरी का नाम लिखा है। गैंगस्टर द्वारा पांच करोड़ की फिरौती मांगी गई है।
मामले में ज्वाइंट कमिश्नर संदीप शर्मा का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा कि हमलावर एजेंट की गाड़ी पर फायरिंग करके फरार हो गए। एजेंट इंद्रजीत को पहले धमकी भरा कॉल आया था। फिलहाल मामले की जांच की जारी है।
शुरूआती जांच में सामने आई ये बात
शुरूआती जांच में सामने आया है कि ये सिर्फ एजेंट को डराने के लिए किए गए फायर हैं। पुलिस ने मौके से एक खोल बरामद किया है। वहीं दूसरी तरफ इंद्रजीत ने किसी भी तरह की रंजिश होने से साफ इनकार किया है।