Saturday, July 26, 2025
HomeCity NewsJalandhar में फिर फ़ायरिंग, इस इलाके में चली गोलियां

Jalandhar में फिर फ़ायरिंग, इस इलाके में चली गोलियां

जालंधर (Exclusive): पंजाब के जालंधर ज़िले से बड़ी खबर सामने आई है। जिले में 24 घंटे में गोली चलने की दूसरी वारदात हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार जालंधर के नकोदर में फायरिंग हुई है। नकोदर के थाना सदर के इलाके में एक वारदात हुई है।

खबर के  मुताबिक़ पुरानी रंजिश के कारण दो गुटों में पहले झगड़ा हुआ और इस झगड़े ने हिंसक रूप धारण कर लिया।

इस दौरान आमने-सामने से गोलियां भी चलीं। इस झड़प के दौरान दो लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना मिली है।पुलिस ने मौक़े पर पहुँच कर जाँच शुरू कर दी है। 

spot_img