Saturday, July 26, 2025
HomeLatestपंजाब: इस शहर के रिहायशी इलाके पर लगी आग,...

पंजाब: इस शहर के रिहायशी इलाके पर लगी आग, दहशत में लोग

पंजाब (TE): इस समय लुधियाना स्थित खन्ना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि वहां के एक रिहायशी इलाके में भयानक आग लग गई है। इसके कारण आस-पास के लोगों में दहशत फैल गई। लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई।

यहां लगी आग

मिली जानकारी के अनुसार, खन्ना की सब्ज़ी मंडी के पीछे मॉडल टाऊन इलाके में स्थित कैमिकल गोदाम ने आग पकड़ ली थी। आसपास का इलाका रिहायशी होने से लोगों में भगदड़ मच गई थी। लोगों ने मुश्किल से खुद को बचाया। गनीमत हैं कि किसी तरह का कोई जानी नुकसान होने से बच गया।

फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची घटनास्थल

आग लगने की खबर फायर ब्रिगेड को दी गई। ऐसे में मौके पर फायर ब्रिगेड घटनास्थल पर पहुंची। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। आसपास के लोगों ने जानकारी देते कहा कि गोदाम में कैमिकल वाले ड्रम स्टोर होते हैं। गोदाम से निकलने वाला कैमिकल सीवरेज में फेंका जाता है। ऐसे में इसी कारण यह हादसा हुआ है।

 

 

spot_img