नई दिल्ली(Exclusive) इराक (Iraq) के दक्षिणी शहर नासिरिया में एक कोविड-19 (COVID-19) अस्पताल में ऑक्सीजन टैंक में विस्फोट (explosion in oxygen tank) हो गया। इससे भीषण आग लग गई जिससे कम से कम 44 लोग मारे गए और 67 से अधिक घायल हो गए।
स्वास्थ्य अधिकारियों और पुलिस ने ये जानकारी दी है। प्रधानमंत्री मुस्तफा अल-कदीमी ने वरिष्ठ मंत्रियों के साथ तत्काल बैठक की और नासिरिया में स्वास्थ्य और नागरिक सुरक्षा प्रबंधकों को निलंबित करने और गिरफ्तार करने का आदेश दिया।
बता दें कि इससे पहले अप्रैल में, बगदाद के एक COVID-19 अस्पताल में ऑक्सीजन टैंक विस्फोट के कारण लगी आग में कम से कम 82 लोगों की मौत हो गई और 110 अन्य घायल हो गए।