

संगरूर (EXClUSIVE): पंजाब से एख बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, सगरूर जिले के लहरागागा में स्थित Amazon स्टोर में अचानक आग लगने से भगदड़ मच गई।
मिली जानकारी के अनुसार, कल शाम ट्रिपल एसीई Amazon स्टोर में भीषण आ लग गई। देखते ही देखते आग ने भयानक रूप ले लिया। आग इतनी भयानक थी कि स्टोर में मौजूद सारा सामान जलकर राख हो गया।
बताया जा रहा है कि स्टोर में मौजूद सामान की कीमत करीब 5-6 करोड़ रूपए थी। गनीमत यह रही कि इससे किसी की जान को कोई नुकसान नहीं हुए। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं पाया है लेकिन जांच की जा रही है।
स्टोर के मालिक ने बताया जा रहा है कि लहरागागा में फायर ब्रिगेड ना होने की वजह से समय पर मदद ना मिल सकी। उन्होंने सुनाम में फायर ब्रिगेड टीम को सूचना दी थी, जिन्होंने मौके पर पहुंचकर मश्ककत से आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक बहुत नुकसान हो चुका था।