

चंडीगढ़ (Exclusive): पीजीआई के आई सेंटर में सुबह-सवेरे उस समय हलचल मच गई जब यहां अचानक से आग लग गई। हर तरफ अफरा-तफरी का माहौल दिखा और लोग बाहर की ओर भागने लगे।
आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई, जिसके बाद कई गाड़ियां मौके पर पहुंचकर रात कार्य में जुट गई हैं। एडवांस आई सेंटर के बेसमेंट में इलेक्ट्रिकल विभाग का ऑफिस है। बताया जा रहा है कि एक दम से शॉर्ट सर्किट हुआ और फिर आग लग गई। इस दौरान सेंटर में धुआं फेल गया और फिर सेंटर के शीशे तोड़ने पड़े।
वहीं आनन-फानन में मरीजों को पार्किंग एरिया में ले जाया जा रहा है। फिलहाल अबी तक किसी भी मरीज के झुलसने की खबर सामने नहीं आई है। उल्लेखनीय है कि छह दिन पहले पीजीआई के नेहरू अस्पताल में भी भीषण आग लगी थी।
बता दें कि इस दौरान 400 से ज्यादा मरीजों को रेस्क्यू करके बाहर निकाला गया था। पीजीआई ने मामले की जांच के लिए 14 सदस्यीय कमेटी का गठन कर दिया था। वहीं एक हफ्ते में दूसरी बार आग लगना चिंता का विषय है।