जालंधर (TES): जालंधर में अमीरों के एशखाने का प्रबंध देखने वालों पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आरोप लगा है कि इस प्रतिष्ठित क्लब ने प्रदूषण फैलाया है।
आप सही पहचाने हो, हम बात कर रहे हैं जालंधर के जिमखाना क्लब की जिसके प्रबंधन पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। आरोप है कि इन्होंने 11 बजे के बाद मनाही के बावजूद डी.जे चलाए रखा तथा बकायदा एक गायक के गीत चलते रहे।
पुलिस ने डिविजन नंबर 4 में आईपीसी की धारा 188 , 3 ध्वनि प्रदूषण रूल्ज 2000 के तहत मामला दर्ज किया है। यह बात तो आप लोग जानते ही होंगे कि क्लब की मैनेजमेंट के प्रधान डिविजनल कमिश्नर मैडम गुरप्रीत कौर सपरा हैं और सीनियर वाइस प्रेसिडेंट डिप्टी कमिश्नर जसप्रीत सिंह हैं।
जो टीम क्लब को चला रही है उनमें 14 क्लब सदस्यों की तरफ से चुने हुए लोग हैं। इनमें सेक्रेटरी संदीप बहल कुक्की , जूनियर वाइस प्रेसिडेंट अमित कुकरेजा, ज्वाइंट सेक्रेट्री सौरभ खुल्लर और कोषाध्यक्ष मेजर कोछड के अलावा एग्जीक्यूटिव टीम के शालीन जोशी , नितिन बहल, प्रोफेसर विपन झाँजी , . निखिल गुप्ता , राजू सिद्धू , सीए राजीव बंसल , एडवोकेट गुनदीप सिंह सोढ़ी , अतुल तलवाड़ , महेंद्र सिंह और हरप्रीत सिंह गोल्डी शामिल हैं।