Saturday, July 26, 2025
HomeLatestमुसीबत में यह पंजाबी सिंगर, पुलिस ने दर्ज की...

मुसीबत में यह पंजाबी सिंगर, पुलिस ने दर्ज की FIR

कपूरथला (Exclusive): पंजाबी गीतों में अश्लीलता परोसने के मामले में पंजाब के सिंगर पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। गायक मनप्रीत सिंह सिंगा समेत 5 लोगों पर कपूरथला में अश्लीलता और हथियार प्रमोट करने पर FIR दर्ज की गई है।

आरोप है कि सिंगा के नए गीत स्टिल अलाईव में पूरी अश्लीलता भरी है। इस गीत में अश्लील शब्दों का भी इस्तेमाल किया गया है, जिससे समाज में अश्लीलता फैल रही है। इस तरह के गीत सुनने योग्य नहीं हैं।

आरोप है कि पंजाबी गायक मनप्रीत सिंह उर्फ सिंगा निवासी गांव जागनीवाल होशियारपुर अपने गानों में पहले हथियारों को प्रमोट कर पंजाब की जवानी को गलत रास्ते पर ले जाने के लिए उकसा रहा है।

अब उसने फिर से अपनी टीम प्रोड्यूसर बिग के सिंह, डायरेक्टर अमनदीप सिंह, डीओपी विरुण वर्मा उर्फ सोनू गिल व एडिटिंग जतिन अरोड़ा के साथ मिलकर एक नया गीत ‘स्टिल अलाइव’ करीब एक माह पहले ही लांच किया है।

spot_img