Monday, July 7, 2025
HomeLatestटैक्स चोरी रोकने खुद सड़क पर निकले पंजाब के...

टैक्स चोरी रोकने खुद सड़क पर निकले पंजाब के वित्त मंत्री, लगाया इतने लाख का जुर्माना

पटियाला (TES): पंजाब में टेक्स चोरी की खबर सामने आ रही है। इसी पर एक्शन लेते हुए वित्त मंत्री हरपाल चीमा 21 जनवरी यानी शनिवार की सुबह अचानक ही दिल्ली-अमृतसर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहुंचकर वहां मौजूद ट्रकों की जांच की। उस दौरान वित्त मंत्री के साथ आबकारी और कराधान विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।

राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहुंचे वित्त मंत्री ने प्रदेश में आने-जाने वाले ट्रकों की चैकिंग की। बता दें, इस चैकिंग के पीछे का कारण जी.एस.टी. चोरी पर लगाम लगाना है। इस दौरान हरपाल चीमा ने मीडिया से भी बात की। उन्होंने कहा कि वे तो आज सुबह अपने विधानसभा क्षेत्र जा रहे थे। उसी दौरान मंत्री जी को जी.एस.टी. चोरी होने की शिकायत मिली।

इसपर तुरंत गौर करते हुए मंत्री ने विभागीय अधिकारियों के साथ उस जगह पहुंचकर खुद जांच की। उस दौरान मंत्री जी चैकिंग में पाया कि कुछ ट्रक वालों के पास लोडेड माल के बिल नहीं हैं। वहीं एक ट्रक ड्राइवर उसमें कबाड़ का माल भरकर ले जा रहा था, जिसके पास भी बिल नहीं था।

ऐसे में वित्त मंत्री ने सभी ट्रक चालकों के दस्तावेजों की जांच की ओर आगे भी इसे जारी रखने के आदेश दिए। साथ ही इनपर जुर्माना लगाने की भी बात कही। मिली जानकारी के अनुसार, ऐसे डिफाल्टरों को करीब 10 से 15 लाख रुपए का जुर्माना भरना पड़ा है।

वहीं दूसरी ओर वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने ईमानदारी से काम करने वाले ट्रक डाइवर भी देखें। इस लोगों के पास पूरे दस्तावेज मौजूद थे। ऐसे में मंत्री जी ने उनकी तारीफ करते हुए आगे भी अच्छे चरित्र के साथ ही काम करने को उन्हें प्रेरित किया।

spot_img