Friday, November 15, 2024
Trulli
HomeCity Newsशहर में नए साल के जश्न दौरान युवक ने...

शहर में नए साल के जश्न दौरान युवक ने निकाली रिवाल्वर, मचा हुडदंग

जालंधर (TES): शनिवार रात करीब 2 बजे सड़कों पर हड़कंप मच गया। बता दें, नए साल के स्वागत करने के लिए शहर के कई होटलों व क्लबों व अन्य संस्थानों ने 31 दिसंबर की रात भव्य आयोजन की तैयारियां शुरू कर दी। मगर 2 दिन पहले शनिवार की रात तो मॉडल में नए खुले पब / क्लब में भव्य पार्टी का आयोजन हुआ था।

वहां शराब-कबाब के साथ सूफी संगीत का भी प्रबंध किया गया था। लॉन्चिंग के सिलसिले में रखी पार्टी में टेबल महंगे दामों पर बिके थे। साथ ही पार्टी में शहर के इलीट वर्ग से जुड़े दर्जनों परिवारों के लोग आए थे। पहले तो कई घंटों तक लोग संगीत का मचा लेते रहें मगर फिर रात के करीब 2 बजे पार्टी में एकदम से हुडदंग मच गई। बात इतनी बढ़ गई थी कि एक युवक ने रिवाल्वर निकालकर दूसरों पर तान दी।

बता दें, ये सारा घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। अच्छी-भली चल रही पार्टी में अचानक से लड़ाई, मारपीट होने लगी और फिर रिवाल्वर तक निकल गई। इस कारण पार्टी में बैठे दर्जनों परिवारजन घबरा गए और आनन-फानन में सारा कार्यक्रम खराब हो गया। इसके कारण मॉडल टाऊन की सड़कों पर भी देर रात तक अफरा-तफरी का माहौल नजर आया।

पुलिस की मौजूदगी कहीं नजर नहीं आई

पार्टी के आयोजन की जानकारी आधे शहर को थी। वहां संगीत कार्यक्रम होने के क्रेस से कई लोग वहां आए। इसके कारण मॉडल टाऊन की सड़कों पर भारी मात्रा में कारें पार्क थी। मगर हैरानी की बात यह है कि जालंधर पुलिस को इस आयोजन की खबर तक नहीं थी। पार्टी में जबरदस्त लड़ाई होने के साथ वहां पर मौजूद प्राइवेट बाऊंसर एक युवक ने खूब पिटाई करते हैं।

पार्टी में रिवाल्वर तक निकाली गई मगर फिर भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंचती है। ऐसे में हम अंदाजा लगा सकते हैं कि रात के समय शहर में कानून व्यवस्था कैसी हैं? जानकारी के अनुसार, पब/क्लब चलाने वाला एक पार्टनर भी इस धक्का-मुक्की का शिकार हुआ। उनके कपड़े तक फट गए। बताया जा रहा है कि रिवाल्वर निकालने वाले युवक के पास लाइसैंसी वैपन था जो उसने ज्यूलर का बेटा होने के नाते पाया है।

शराब के नशे में लड़ाई के साथ ड्रिंक एंड ड्राइव भी हुई

बता दें, इस शानदार पार्टी में खाने के साथ ड्रिंक्स भी थी। मिली जानकारी के मुताबिक, पार्टी में रात 1 बजे एक रिवाल्वर लेकर एक युवक आता है और मामूली सी बात पर झगड़ा करता है। ऐसे में नशे में उसने रिवाल्वर लहराई। इसके साथ ही पार्टी खराब होने पर जो लोग वहां से जान बचाकर भागे उन्होंने नशे की हालत में ड्राइविंग की।

वहीं जालंधर पुलिस ने कुछ दिन पहले ही ड्रिंक एंड ड्राइव को लेकर चालान काटने शुरू किए है। मगर अब यह अभियान ढीला पड़ता दिख रहा है। दूसरी ओर अभी नए साव के कई आयोजन शहर में होने बाकी है। ऐसे में लोकल पुलिस अलर्ट ना रही तो कोई भारी घटना हो सकती है।

spot_img