

गाजियाबाद (Exclusive) गाजियाबाद में भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यकारिणी (Bharatiya Janata Party State Executive) की वर्चुअल बैठक (Virtual Meeting) में दो कार्यकर्ताओं के बीच आपस में मारपीट (fighting among workers) हो गई। दोनों के बीच जमकर लात-घूंसे चले।
हालत यह हो गई कि एक कार्यकर्ता को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। पीड़ित कार्यकर्ता की तरफ से थाना सिहानी गेट में तहरीर दी गई है। दूसरी तरफ मामला पार्टी हाईकमान के पास पहुंच गया है।
शुक्रवार को भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी की वर्चुअल बैठक थी। इसके लिए गाजियाबाद से प्रदेश कार्यकारिणी में शामिल सभी सदस्यों को नेहरू नगर स्थित पार्टी कार्यालय पर बुलाया गया था। यहीं पर भाजपा प्रदेश समिति के सदस्य पृथ्वी सिंह और पवन गोयल के बीच में शहर विधानसभा क्षेत्र को लेकर बात चल रही थी।
इस दौरान पूर्व विधायक प्रशांत चौधरी ने इसमें दखल दिया। पवन गोयल ने कहा कि तुम बीच में क्यों बोल रहे हो। यहां वैश्य समाज को लेकर आपस में नोंकझोंक हो गई। इसके बाद दोनों के बीच कहासुनी होने लगी।
आरोप है कि प्रशांत चौधरी ने पवन गोयल को वैश्य समाज पर टिप्पणी करते हुए अपशब्द कहें। इस बात को लेकर दोनों लोग कार्यालय में भिड़ गए। इस दौरान प्रशांत चौधरी ने पवन गोयल की जमकर पिटाई कर दी, तभी वहां मौजूद कार्यकर्ताओं ने दोनों में बीच-बचाव कराया।
इस झगड़े में पवन गोयल को गंभीर चोटें आई हैं, जिसके बाद उन्हें लोहिया नगर स्थित गायत्री अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस मामले को लेकर पवन गोयल के भाई मनीष गोयल ने थाना सिहानी गेट में भाजपा नेता एवं पूर्व विधायक प्रशांत चौधरी के खिलाफ जान से मारने की धमकी का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है।
Read More
- आईपीओ से पहले एलआईसी का भरा खजाना, पढ़ें,सिर्फ 3 माह में इतना मुनाफा
- आज सुबह भारतीय जवानों और आतंवादियों में हुई मुठभेड़, दो आंतकी ढेर, स्थिति तनावपूर्ण
- हाईकमान ने सिद्धू को लेकर लिया फैसला, घोषणा शाम को
- कैप्टन-सिद्धू विवाद पर अब नया फार्मूला तलाशने में जुटी कांग्रेस
- पेट्रोल-डीजल हुआ महंगा तो इन Bikes की बढ़ी डिमांड, चंद मिनटों में बिक गए सब वाहन
- इस देश में युवाओं का ओवरटाइम बंद! ताकि घर जाकर पैदा कर सके बच्चे
- WHO ने जारी की बड़ी चेतावनी! अभी और खतरनाक तस्वीर दिखाएगा ये वायरस
- देश की बेस्ट माइलेज वाली Bike हुई महंगी, कंपनी ने कीमत में किया भारी इजाफा