Thursday, July 24, 2025
HomeLatestपंजाब: इस जिले के बैंक में लगी भीषण आग,...

पंजाब: इस जिले के बैंक में लगी भीषण आग, जला सारा सामान

अमृतसर (TES): पंजाब के अमृतसर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि जिल के रंजीत एवेन्यू स्थित पंजाब नेशनल बैंक में आज सुबह भीषण आग लग गई। अचानक से बैंक में आग लगने से भारी नुकसान का सामना करना पड़ा। आग की सूचना मिलते ही तुरंत वहां फायर ब्रिगेड पहुंची। उन्होंने कुछ घंटों में आग पर काबू पाया।

बैंक अधिकारी ने कहा

इस घटना की जानकारी देते बैंक के एक अधिकारी ने कहा कि सुबह उनके बैंक पहुंचने पर उन्हें धुआं दिखाई दिया। ऐसे में उन्होंने तुरंत फायर ब्रिगेट को फोन कर बुलाया। कहा जा रहा है कि शार्ट सर्किट होने की वजह से आग लगी। इस भीषण आग में कोई जानलेवा नुकसान तो नहीं हुआ है। मगर बैंक का सारा सामान जल गया।

 

 

 

 

spot_img