Wednesday, December 25, 2024
HomeLatestपंजाब में बेखौफ लुटेरों का आतंक, फल विक्रेता पर...

पंजाब में बेखौफ लुटेरों का आतंक, फल विक्रेता पर किया तेज हथियार से वार

जालंधर (Exclusive): पंजाब में लुटेरों का आतंक आए दिन बढ़ता जा रहा है। बदमाशें चोरी, लूटपात की घटनाओं को अंजाम देते हुए पंजाब पुलिस के लिए चुनौती बन गए हैं।

इसी बीच, पंजाब के महानगर से लुटेरों का एक ओर कारनामा सामने आया है। दरअसल, एक फल विक्रेता मनु आज सुबह मंडी के लिए दुकान लगाने निकले थे कि तभी उनपर तेज हथियार से हमला हुआ। लुटेरों ने उनसे मोबाइल फोन और कैश छीनकर फरार हो गए।

हालांकि लूटपाट की सारी घटना कैमरे में कैद हो गई। मनु ने तुरंत पुलिस में घटना की जानकारी दी और बताया कि 3 लुटेरों ने हथियार और दातरों से उसपर वार किया। इस दौरान मनु को काफी चोटें भी आई। बदमाशों ने उसे पता पूछने के बहाने रोका और फिर घटना का अंजाम दिया।

पीड़ित विक्रेता ने बताया कि लुटेरें उनकी रैकी कर रहे थे और सुबह जब वह मंडी के निकले तो वह घात लगाए बैठे थें। उन्हें पैसों के साथ उनका मोबाइल फोन व अन्य दस्तावेज भी ले लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच में जुटी है।

spot_img