

मुक्तसर Exclusive: पंजाब से इस समय बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, श्री मुक्तसर साहिब में एक पिता ने अपने तीन बच्चों के साथ नहर में छलांग लगा दी, जिसके बाद हर जगह हलचल मच गई। हर कोई इस खबर से हैरान है।
जानकारी के मुताबिक, शख्स राजस्थान का रहने वाला है। एक राहगीर ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो नहर के किनारे कुछ कपड़े, मोबाइल और अन्य सामान मिला। व्यक्ति की पहचान जय रूपा राम के रूप में हुई है।
उसने सुरेश, दलीप, मनीषा के साथ यह खौफनाक कदम उठाया। ये सभी गांव बरेटा, राम मंदिर की ढाणी के निवासी हैं। एसएचओ मलकीत सिंह का कहना है कि सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और नहर के किनारे कुछ सामान मिला।
इसमें आधार कार्ड और मोबाइल फोन के आधार पर इस शख्स के परिजनों से संपर्क किया गया है। परिजनों के आने के बाद ही घटना के कारण की जानकारी मिल सकेगी। फिलहाल शवों को नहर से निकालने का काम जारी है।