

मानसा (TES): पंजाबी गायक सिद्दू मूसेवाला की हत्या हुए साल होने को आया है। मगर अभी तक उन्हें इंसाफ नहीं मिल पाया है। पुत्र को इंसाफ दिलाने के लिए उनके पिता बलकौर सिंह हर कोशिश कर रहे हैं। वहीं अब उनके पिता ने कहा कि, वे अपने बेटेकी मौत का इंसाफ लेकर ही रहेंगे, भले ही ये उनकी भी ‘लास्ट राइड’ बन जाए।
पिता बलकौर सिंह ने बीते दिन (रविवार) मूसेवाला की कोठी में पहुंचे प्रशंसकों को संबोधित करते कहा कि वे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राहुल गांधी, पंजाब सरकार के सभी नेताओं से इंसाफ दिलाने के लिए मिल चुके हैं। मगर उन्हें कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है।
बता दें, सिद्दू की मौत की साजिश रचने वाले अभी भी बाहर आजाद घूम रहे हैं। ऐसे में पिता बलकौर सिंह को लग रहा है कि शायद उन्हें इंसाफ पाने के लिए अभी ओर संघर्ष करना पड़ेगा। आगे उऩ्होंने अपने पुत्र की बरसी मनाने से जुड़ी बात करते हुए कहा कि वे इस मौके पर संघर्ष से जुड़ा एक बड़ी घोषणा कर सकते हैं।
वे इंसाफ पाने के लिए शहर की सड़कों पर उतरने से भी कतराएंगे नहीं। वहीं बेशक उनके बेटे के लिए तरह चाहे उनकी भी लास्ट राइड ही हो। मगर वे अपने पुत्र को इंसाफ दिलाने के लिए हर संभव कोशिश करेंगे।