Friday, September 20, 2024
Trulli
HomeLatestहैदराबाद ई-मोटर शो में पेश हुई सबसे तेज Electronic...

हैदराबाद ई-मोटर शो में पेश हुई सबसे तेज Electronic Car, इतनी तेज है रफ्तार

हैदराबाद (TES): तेलंगाना सरकार ने हैदराबाद में चल रहे ई-मोटर शो में दुनिया की सबसे तेज इलेक्ट्रिक कार को पेश किया है। इस कार का नाम GT Battista है। इसे Pininfarina ने डिजाइन करके तैयार किया है। बता दें, Pininfarina महिंद्रा समूह का इटली लक्जरी एक कार ब्रांड है।

मिली जानकारी के अनुसार, इस ई-मोबिलिटी वीक दौरान 11 फरवरी 2023 को भारत की पहले फॉर्मूला ई ग्रैंड प्री की मेजबानी भी की जाएगी।

कीमत और पावरट्रेन

बात इस शानदार कार की कीमत की करें तो इसे लक्जरी कार 18 करोड़ की है। वहीं इसकी बैटरी पैक की क्षमता 120kWh बताई गई है। इसमें करीब 6960 लिथियम-आयन सेल हैं। कार 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से करीब 1.86 सेकंड में और 0 से 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से करीब 4.75 सेकंड में पकड़ने की क्षमता रखती है। वहीं कार की टॉप स्पीड 350 किमी प्रति घंटा बताई गई है। बात कार के ड्राइविंग रेंज की करें तो ये 482 किमी है, जो EPA रेटेड है।

पिनिनफरीना के सीईओ पाओलो डेलाचा का कहना…

इस खास अवसर पर पिनिनफरीना के सीईओ पाओलो डेलाचा का कहना है कि हम भारत के हैदराबाद में हो रहे ई-मोटर शो में शामिल होकर आने वाले समय में महिंद्रा समूह के साथ अपने सहयोग को और भी मजबूत करने में जुटे हैं।

8-10 फरवरी 2023 हाईटेक्स प्रदर्शनी केंद्र में हुआ आयोजित

मिली जानकारी के अनुसार, हैदराबाद ई-मोटर शो 8 से10 फरवरी तक हाईटेक्स प्रदर्शनी केंद्र में आयोजित हुआ है। इस दौरान वे कॉमर्शियल ईवी, चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर, ईवी पार्ट्स निर्माता व इन क्षेत्रों में स्टार्टअप करीब 10,500 मीटर वर्ग के क्षेत्र में फैले अपने उत्पादों को पेश कर रहे हैं।

शो में इन कंपनियों ने हिस्सा

बात इस शो में हिस्सा लेने की करें तो इसमें महिंद्रा, अमारा राजा, सिट्रोएन, टीवीएस, अपोलो, ईटीओ मोटर्स, ओला, एमजी मोटर, , हुंडई, जेडएफ, स्विच मोबिलिटी, पियाजियो, बीवाईडी समेत अन्य अग्रणी ऑटोमोबाइल/कंपोनेंट ब्रांड हाईटेक्स एक्जीबिशन सेंटर शामिल हुई।

spot_img