Wednesday, December 25, 2024
HomeBreaking Newsआज कैप्टन से मुलाकात करेंगे किसान, हो सकता है...

आज कैप्टन से मुलाकात करेंगे किसान, हो सकता है बड़ा फैसला

चंडीगढ़ (Exclusive): गन्ने के दामों को लेकर किसानों की तरफ से किया जा रहा रोष प्रदर्शन उग्र होता जा रहा है। रोजाना इस आंदोलन में एक नया मोड़ आ रहा है। पिछले दिनों पंजाब के मंत्रियों से किसानों की बैठक बेनतीजा रही थी। जिसके बाद उन्होंने साफ़ चेतावनी दी थी कि वह पूरे पुनजब में चक्का जाम रखेंगे। इतना ही नहीं उन्होंने कहा था कि जब तक मांगे पूरी नहीं होती तब तक वह अनिश्चितकाल तक धरना जारी रखेंगे।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि पंजाब में जालंधर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग व रेलवे ट्रैक किसानों ने पहले ही जाम कर रखे हैं लेकिन राहत की बात है कि किसानों ने पंजाब बंद की कॉल वापस ले ली है। इसके पीछे का कारण आज मंगलवार को किसानों की 3 बजे पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ बैठक को माना जा रहा है। मुख्यमंत्री के साथ बैठक के बाद ही आगे की कोई रणनीति पर विचार-विमर्श किया जाएगा। फिलहाल लोगों को इस बात से राहत मिली है कि पंजाब में किसानों ने बंद की कॉल को वापिस ले लिया है। अभी सभी की नजरें इस बैठक पर टिकी हुई है।

spot_img