Friday, July 25, 2025
HomeLatestCM Mann के ट्वीट पर किसानों का पलटवार, कल...

CM Mann के ट्वीट पर किसानों का पलटवार, कल रेलवे का करेंगे चक्का जाम

जालंधर (Exclusive): पंजाब के जालंधर हाईवे पर किसानों द्वारा लगाए गए धरने के कारण लोगों को काफी समस्या का सामना करना पर पड़ रहा है। हालांकि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने किसानों को चेतावनी देते हुए धरने से उठने की धमकी दी थी। मगर, सीएम मान के ट्वीट पर पलटवार करते हुए किसानों ने एक और चेतावनी दे डाली है।

किसानों ने कहा कि अगर आज किसानों की मीटिंग में कोई नतीजा नहीं निकला तो कल सुबह 10 बजे रेलवे ट्रेक पर भी धरना दिया जाएगा। सीएम मान को जवाब देते हुए किसान नेताओं ने कहा कि हम 26 तारीख को आपके घर आ रहे हैं। बता दें कि किसान नेताओं ने 26 नवंबर के मोर्चे की तैयारी पूरी कर ली गई है, जिसमें ट्रिब्यून चौक से चंडीगढ़ की ओर धरना दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि एमएसपी की मांगों को पूरा किया जाए और साथ ही किसानों के मुकदमे भी रद्द किए जाए।

सी.एम. मान के ट्वीट का जवाब देते हुए किसान नेताओं ने कहा कि हम किसानों से बात करेंगे। अगर बैठक के लिए कोई आधिकारिक पत्र मिलता है तो फैसला किया जाएगा कि धरना उठाना है या नहीं। इसके बाद ही सबकुछ तय किया जाएगा। किसान 25 नवंबर को ट्रैक्टर लेकर जाएंगे। उन्होंने कहा कि अगर सरकार मांगों को पूरा नहीं करती या उन्हें रोकती है तो पंजाब के सभी हाईवे जाम कर दिए जाएंगे।

मुख्यमंत्री ने एक्स पर कही ये बात

बता दें कि सीएम मान ने ट्वीट कर कहा, ” मेरी किसान यूनियनों से विनती है कि हर बात पर सड़कें रोककर आम लोगों को अपने खिलाफ न करो… सरकार से बात करने के लिए चंडीगढ़ का पंजाब भवन, सचिवालय, कृषि मंत्री का दफ्तर और मेरा दफ्तर व घर है… न की सड़कें… अगर यही रवैया रहा तो वह दिन दूर नहीं कि जब आपको धरने के लिए लोग नहीं मिलेंगे… लोगों की भावनाएं समझो।”

spot_img