Sunday, April 20, 2025
HomeLatestPunjab में किसानों ने सरकारी कर्मचारी से पराली में...

Punjab में किसानों ने सरकारी कर्मचारी से पराली में लगवाई आग, जानें पूरा मामला

बठिंडा Exclusive: पंजाब में पराली जलाने की घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही हैं। किसान समझ नहीं पा रहे हैं कि पराली जलाने की वजह से जहां एक तरफ प्रदूषण बढ़ता है, तो वहीं दूसरी तरफ जमीन भी बंजर होने लगती है।

किसान आदेशों को दरकिनार कर नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। ताजा मामला बठिंडा से सामने आया है। यहां कुछ किसानों ने एक सरकारी अधिकारी से ही पराली जलवाई। इस गुंडागर्दी की वीडियो भी सामने आई है। मामला गांव बुर्ज महमा का है।

यहां जिला प्रशासन की ओर से अपने अधिकारी की अगुवाई में एक टीम को किसानों को पराली ना जलाने का संदेश देने एवं उनको जागरूक करने के लिए भेजा गया था। जैसे ही अधिकारी गांव पहुंचे तो वहां पर एकत्र भारतीय किसान यूनियन सिद्धूपुर के नेता राम सिंह और अन्य किसानों ने उसे घेरकर जबरदस्ती पराली को आग लगवाई।

एसएसपी गुलनीत सिंह खुराना का कहना था कि पुलिस ने उक्त वीडियो को अपने कब्जे में ले लिया है। मामले में सीएम भगवंत मान ने भी सख्त एक्शन लिया है। उक्त किसानों पर मामला दर्ज करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। 

spot_img