धूरी (Exclusive): पंजाब में किसान एक बार फिर विरोध प्रदर्शन के लिए निकल पड़े हैं। दरअसल, धूरी गन्ने मिल को चलाने और किसानों की मिल की ओर बकाया रहती राशि दिलाने की मांग को लेकर किसानों ने आज रेलवे ट्रेक को रोक दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, ट्रेन ट्रैक पर किसान सुबह 11 बजे से बैठ गए हैं। किसानों का कहना है कि जब तक विरोध जारी रहता है तब तक मिल नहीं रहा।
बता दें कि रेलवे ट्रैक पर 4,000 से अधिक किसान विरोध कर रहे हैं। दिल्ली से लेकर राजपुरा तक, लुधियाना रेल परिवहन गैंगंगर से लुधियाना रेलवे तक लुधियाना रेलवे इस मोर्चे से प्रभावित होगा। वहीं, आम जनता को इसके कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
संघर्ष कमेटी के कन्वीनर हरजीत सिंह बुगरां ने इससे पहले कहा था कि किसान इस मामले को लेकर लंबे समय से संघर्ष कर रहे है, लेकिन इसका कोई हल नहीं निकाला गया। प्रशासन हर बार झूठे वादे करके उनके संघर्ष को टाल देती है। उन्होंने कहा कि सरकारी तंत्र मिल को पक्के तौर पर बंद करवाने पर तुला है।