

चंडीगढ़ (EXClUSIVE): किसानों को पंजाब से दिल्ली जाने से रोकने के लिए हरियाणा बॉर्डर पर चंडीगढ़ दिल्ली रूट बंद कर दिया गया है। इससे चंडीगढ़ से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एक तरफ जहां बसों की संख्या काफी कम हो गई है।
इसके साथ ही चंडीगढ़ से दिल्ली तक रेलवे की सभी ट्रेनों में टिकट उपलब्ध नहीं हैं। अगर हवाई परिवहन की बात करें तो यह भी पहले की तुलना में लगभग चार गुना महंगा हो गया है। आज चंडीगढ़ से दिल्ली जाने वाली सभी ट्रेनों में टिकट के लिए वेटिंग की स्थिति है.
वहीं, वंदे भारत चेयर कार के लिए 43 वेटिंग रूम और एक्जीक्यूटिव चेयर कार के लिए 24 वेटिंग रूम हैं। कालका शताब्दी चेयर कार के लिए 35 और एक्जीक्यूटिव चेयर कार के लिए 20 सीटों की वेटिंग लिस्ट है। इसी तरह कालका शताब्दी एक्सप्रेस में भी वेटिंग चेयर और एक्जीक्यूटिव चेयर होती है।
केरल सप्तक्रांति एक्सप्रेस में स्लीपर के लिए 77, थर्ड एसी के लिए 35, सेकेंड एसी के लिए 20 और फर्स्ट एसी के लिए 5 वेटिंग लिस्ट है। नई दिल्ली जनशताब्दी में सेकेंड सीट के लिए 175 सीटें और चेयर कार के लिए 32 सीटें हैं।
पहले चंडीगढ़ से दिल्ली तक हवाई यात्रा का किराया 2500 रुपये था। अब इसके लिए न्यूनतम टिकट 10000 रुपये का है। अलग-अलग एयरलाइंस की बात करें तो एयर इंडिया से दिल्ली का टिकट 2499 रुपये में मिलता था, जो अब बढ़कर 11219 रुपये हो गया है।
इसी तरह विस्तारा में दिल्ली का टिकट 3907 रुपये में मिलता था, जो बढ़कर करीब 16800 रुपये हो गया है। इंडिगो में 3350 रुपये में मिलने वाला टिकट अब 10400 रुपये का हो गया है।