चंडीगढ़ (Exclusive): हरियाणा में किसान आंदोलन के चलते पंजाब के तीन जिलों में इंटरनेट बंद कर दिया गया है। पंजाब के तीन जिलों में 16 फरवरी तक शंभू बॉर्डर और खानूरी बॉर्डर के आसपास के इलाकों में इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई है। इसके साथ ही पंजाब के बठिंडा और पटियाला में भी किसान रेलवे ट्रैक पर बैठ गए हैं. फिलहाल शंभू बॉर्डर पर किसान शांत बैठे हुए हैं। पुलिस और अर्धसैनिक बलों की ओर से ज्यादा कार्रवाई नहीं की गई।
वहीं, सीमा पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं। हरियाणा में प्रवेश के लिए बॉर्डर पर पुलिस के अलावा अर्धसैनिक बलों को भी तैनात किया गया है। वहीं दूसरी ओर सुरक्षा में तैनात बीएसएफ के जवान बीमार पड़ने लगे हैं। प्रदेश के बहादुरगढ़ में 11 जवानों के बीमार पड़ने की खबर है. इन जवानों को बहादुरगढ़ के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक खाना खाने के बाद सुरक्षाकर्मी बीमार पड़ गये हैं। सभी को लूज मोशन की शिकायत है और अब उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि कुल 11 युवकों की तबीयत बिगड़ गई है। शुरुआती इलाज के बाद 5 जवानों को छुट्टी दे दी गई है और 6 जवानों का अभी भी इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि बीएसएफ और आईटीबीपी के ये जवान टिकरी बॉर्डर से पहले सेक्टर 9 मोड़ पर तैनात थे। गर्ल्स कॉलेज बहादुरगढ़ में बीएसएफ की टुकड़ी तैनात की गई है।