Saturday, January 11, 2025
HomeLatestअजय देवगन की 'मैदान' का टीजर देख एक्साइटेड हुए...

अजय देवगन की ‘मैदान’ का टीजर देख एक्साइटेड हुए फैंस, कहा- ये तो मास्टरपीस है

नई दिल्ली (EXClUSIVE): अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म ‘मैदान’ का टीजर आखिरकार रिलीज हो गया है। कल फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था, जिसके बाद फैंस की उम्मीदें काफी बढ़ गई थी। फिल्म में अजय देवगन फुटबॉल कोच के रूप में नजर आएंगे।

फिल्म का जबरदस्त टीजर फैंस को खूब पसंद आ रहा है। फिल्म का टीजर शेयर करते हुए अजय देवगन ने लिखा था, ‘आ जाओ मैदान में। हम इंडियल फुटबॉल के गोल्डन एरा की शानदार और रियल स्टोरी आपको दिखाने के लिए तैयार हैं।” एक फैन ने लिखा कि ये तो मास्टरपीस है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn)

बता दें कि यह फिल्म लगभग पांच साल से बन रही है। ‘मैदान’ पहले 2020 में रिलीज होने वाली थी लेकिन शूटिंग पूरी ना होने के कारण इसकी तारीख आगे हो गई। अजय की फिल्म आखिरकार ईद पर रिलीज होगी।

सच्ची कहानी पर आधारित यह फिल्म फुटबॉल में भारत के पूर्व गौरवशाली दिनों की एक छोटी सी झलक पेश करता है। टीजर शेयर करते हुए जय ने लिखा, “हम भारतीय फुटबॉल के स्वर्ण युग की अविश्वसनीय सच्ची कहानी पेश करने के लिए तैयार हैं।”

अजय देवगन की ‘मैदान’ की रिलीज में अब चार साल से ज्यादा की देरी हो चुकी है। हालांकि, फिल्म सोलो रिलीज नहीं होगी। अमित शर्मा द्वारा निर्देशित इस फिल्म की टक्कर ईद पर अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की ‘बड़े मियां छोटे मियां’ से हो रही है। ‘मैदान’ का निर्देशन अमित शर्मा ने किया है।

spot_img