पंजाब (TES): खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल से जुड़ी एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि उसके घर से उसका पासपोर्ट गायब हो गया है। इस बात की जानकारी खुद उनके घरवालों ने दी है।
पुलिस अधिकारियों ने कहीं ये बात
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पंजाब पुलिस ने अमृतपाल के घरवालों से उसके पासपोर्ट जुड़ी जानकारी देने को कहा। मगर उनके मां-बाप ने अपने बेटे से जुड़ी जानकारी देने से इंकार दिया था।
पुलिस ने जताई आशंका
पुलिस प्रशासन ने इस समय भगोड़े अमृतपाल के पासपोर्ट और अन्य जानकारी इकट्ठी कर रही है। दरअसल, पुलिस को इस बात की आशंका है कि अमृतपाल ने पुलिस की इतनी सख्ती देते हुए हो सकता है अपना पासपोर्स किसी से मंगवा लिया हो। ऐसे में पुलिस ने पहले ही सभी एयरपोर्ट पर अमृतपाल को लेकर सूचित व सतर्क कर दिया है।