Friday, November 15, 2024
Trulli
HomeLatestजेपी नड्डा का बढ़ा कार्यकाल, अब इस साल तक...

जेपी नड्डा का बढ़ा कार्यकाल, अब इस साल तक रहेंगे भाजपा अध्यक्ष

दिल्ली (TES): बीते दिन दिल्ली में भाजपा की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक शुरु हुई। इस बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल 1 साल आगे बढ़ने की आशा जताई गई थी। बता दें, इसी महीने के बाद उनका कार्यकाल खत्म होने वाला है। ऐसे में अब सूचना मिल रही है कि जेपी नड्डा के कार्यकाल में वृद्धि हो गई है।

देश के गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि आज भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल बढ़ाने का प्रस्ताव रखा है। ऐसे में उनके प्रस्ताव को भाजपा के सभी सदस्यों ने स्वीकार कर लिया है, जिसके चलते अब उनका कार्यकाल बढ़कर जून 2024 तक हो गया है।

आने वाले साल में भाजपा के सामने आएगी कई चुनौतियां

2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की जनता से फिर से सार्वजनिक राय मांगेगे। मगर उससे पहले ही इस साल करीब 9 राज्यों में विधानसभा के चुनाव होंगे। बता दें, ये चुनाव आम चुनाव को लेकर राजनीतिक धारणा बनाने में अहम भूमिका निभाते हैं। इनमें मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, कर्नाटक में पार्टी का प्रदर्शन लोकसभा के मायने से बेहद खास रहने वाला है। बता दें, इन राज्यों की 93 सीटों में से करीब 87 सीटें इस दौरान पार्टी के पास है।

विधानसभा-लोकसभा चुनाव के लिए बनाई गई रणनीति

मिली जानकारी के अनुसार, बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की हुई मीटिंग दौरान विधानसभा और लोकसभा चुनाव से जुड़ी विभिन्न चर्चाएं की गई है। वहीं साल 2023 में विधानसभा के चुनाव त्रिपुरा, नागालैंड, मिजोरम, छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्य प्रदेश, मेघालय, कर्नाटक, तेलंगाना, जम्मू-कश्मीर आदि में होंगे।

बता दें, इन राज्यों में पहले से ही बीजेपी या उनके सहयोगी दलों की सरकार चल रही है। इस मीटिंग दौरान इन राज्यों में सत्ता बचाने और राजस्थान, छत्तीसगढ़ में सत्ता में वापसी विचार किया गया है। इसके अलावा छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को केंद्र की सत्ता के सेमीफाइनल के तौर पर देख सकते हैं।

spot_img