अमृतसर (Exclusive): पंजाब के महानगर अमृतसर में एक्साइज कमिश्नर ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक डिस्टलरी फैक्ट्री पर रेड डाली। इस रेड में अमृतसर पुलिस ने भी उन्हें सहयोग दिया।
जानकारी के अनुसार, एक्साइज कमिश्नर वरुण रूजम ने अपनी टीम के साथ डिसटलरी फैक्ट्री पर रेड की। एक्साइज डिपार्टमेंट को ऐसी जानकारी मिली थी कि फैक्ट्री की आड़ में कर्मचारी यहां गैंग बनाकर शराब बेज रहे हैं। गैंग डिस्टलरी के अंदर से शराब चुराकर उसे महंगी बोतलों में भरकर बेच रहे थे।
जांच के बाद फैक्ट्री के सिक्योरिटी गार्ड जसपाल सिंह, राजबीर सिंह और यूपी निवासी शिवम राठौर को शराब की कालाबाजारी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों पर चार्जशीट दाखिल कर दी गई है और अवैध शराब को भी कब्जे में ले लिया गया है।
एक्साइज व पंजाब पुलिस को इस ज्वाइंट ऑपरेशन में शराब की 132 अवैध बोतलें बरामद हुई है। बताया जा रहा है कि पंजाब में शादियों का सीजन शुरु हो गया है, जिसके चलते शराब की मांग बढ़ गई है। इसी का फायदा उठाकर आरोपियों ने शराब को गैरकानूनी तरीके से बेच रहे थे।