लुधियाना (TES): गैर सरकारी सहायता प्राप्त कॉलेजेस मैनेजमेंट फेडरेशन, प्रिंसिपल एसोसिएशन पंजाब चंडीगढ़ कॉलेज टीचर्स यूनियन व अन-एडिड प्राइवेट कॉलेजों के संगठन की संयुक्त एक्शन कमेटी के जरिए पंजाब सरकार के विरुद्ध चलाए गए संघर्ष से विद्यार्थियों की परीक्षाओं के रिजल्ट देरी से आने का कारण है।
बता दें, बीते दिन हुए संघर्ष के कारण पंजाब यूनिर्वसिटी से जुड़ी सरकारी व एडिड सभी कॉलेजों में समैस्टर परीक्षाओं की उतर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन पर भी गहरा असर पड़ा है।
दूसरी ओर पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला और जीएनडीयू ने 18 जनवरी को समैस्टर व वार्षिक परीक्षाओं को स्थगित करने का फैसला किया है। इसके लिए यूनिवर्सिटी वालों ने नई तारीखें भी दे दी है।
बता दें, गुरू नानक देव यूनिवर्सिटी ने जो पत्र जारी किया था उसमें लिखा है कि 18 जनवरी को होने वाली परीक्षाएं अब 22 जनवरी को होगी। ये परीक्षाएं पहले से बताए समय व परीक्षा केंद्रों में ही ली जाएगी। दूसरी ओर पंजाब यूनिवर्सिटी द्वारा स्थगित की गई परीक्षा अब दूसरे महीने की 11 तारीख को होगी। ऐसे में ये पेपर अब 11 फरवरी को उसी समय और जगह पर लिए जाएंगे।
पंजाब एंड चंडीगढ़ कालेज टीचर्स यूनियन के जिलाध्यक्ष डॉ. चमकौर सिंह ने इससे संबंधित जानकारी देते हुए कहा है कि 16 जनवरी को 4 लुधियाना के 4 मूल्यांकन केंद्रों की परीक्षाओं की चैकिंग होने पर रोक लगा दी है। ऐसे में अब यहां पर जी.सी.जी.,एस.सी.डी. सरकारी कॉलेज, जीजीनएन खालसा कॉलेज और एएस कॉलेज खन्ना में परीक्षा को चैक नहीं किया जाएगा।
आगे बता करते हुए उन्होंने कहा कि वैसे तो दिसंबर में हुए समैस्टर के पेपर का मूल्यांकन इन्हीं केंद्रों में हो रहा है। मगर बीते दिन इस पर बायकाट करने पर अध्यापकों ने पेपर चैक करने पर विरोध प्रकट किया है।
ऐसे में अभी तक एक भी पेपर चैक नहीं हो पाया है। इसी के तहत अब कल यानी बुधवार को जिले के कुल 22 कॉलेज बंद रहने का फैसला किया गया है। सरकार के खिलाफ सभी अध्यापक डी.सी. दफतरों के बाहर धरना देने की उम्मीद भी जताई जा रही है।