Friday, July 25, 2025
HomeLatestPunjab की हवा में सांस लेना भी हुआ मुश्किल,...

Punjab की हवा में सांस लेना भी हुआ मुश्किल, 300 के पार पहुंचा AQI

पंजाब (Exclusive): पराली जलने के कारण पंजाब में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब हो गई है, जिसके कारण लोगों को सेहत संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

पंजाब पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने बताया कि पंजाब में एक्यूआई 300 के पार पहुंच गया है, जो बुजुर्गों, बच्चों और बीमार व्यक्ति के लिए खतरनाक हैं। पटियाला का AQI 307, बठिंडा का 306, मंडी गोबिंदगढ़ का 299, खन्ना का 260, जालंधर का 221, लुधियाना का 219 और अमृतसर का 156 दर्ज किया गया है।

जहरीली हवा के कारण लोगों को सांस लेने में दिक्कत, आंखों में जलन जैसी समस्याएं भी हो रही है। ऐसे में प्रशासन द्वारा लोगों को घर से बाहर ना निकलते समय मास्क लगाने की सलाह दी जा रही है।

पंजाब पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के चेयरमैन ने बताया कि पराली जलाने की वजह से एक्यूआई स्तर लगातार बढ़ रहा है। वहीं, बारिश ना होने के कारण हवा में मौजूद धूल के कण हवा में ही उड़ रहे हैं, जिससे लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि कई गांवों का दौरा करके किसानों को पराली न जलाने के लिए जागरूरक किया जा रहा है।

spot_img