HomeLatestSYL विवाद में हुई PM मोदी की एंट्री, कह...

SYL विवाद में हुई PM मोदी की एंट्री, कह डाली ये बड़ी बात

अमृतसर (Exclusive): सतलुज यमुना लिंक (SYL) नहर के मुद्दे को लेकर पंजाब में सियासी घमासान मचा हुआ है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने साफ शब्दों में कह दिया है कि पंजाब के पास किसी अन्य राज्य को देने के लिए एक बूंद पानी भी नहीं है।

वहीं इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिना नाम लिए इस खींचतान पर टिप्पणी की है, जिससे सियासी हलचल मचना तय है। दरअसल, शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान दौरे के दौरान कहा कि जब मैं गुजरात का मुख्यमंत्री था तो नर्मदा का पानी राजस्थान को देना था। आज हिंदुस्तान में देखिए, एक राज्य दूसरे राज्य को पानी देने से मना करता है। दो-दो राज्यों के बीच में लड़ाई होती है।

बता दें कि, पंजाब में शिरोमणि अकाली दल, भाजपा और कांग्रेस भी किसी राज्य को पानी न देने के पक्ष में है। आज शिअद प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित से मुलाकात कर इस मुद्दे पर चर्चा की। सुखबीर बादल ने कहा कि पंजाब में न नहर बनेगी, न पानी कहीं जाएगा।

कोर्ट ने लगाई थी सरकार को फटकार  

उल्लेखनीय है कि, एसवाईएल विवाद पर कुछ दिन पहले ही सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार को कड़ी फटकार लगाई थी। कोर्ट ने पंजाब सरकार को कहा कि वह इस मुद्दे पर राजनीति न करे। नहीं तो सुप्रीम कोर्ट को सख्त आदेश देने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।

spot_img