

चंडीगढ़ (TES): लुधियाना के खन्ना के मोहनपुर में स्थित एक निजी स्कूल ग्रीन ग्रोव पब्लिक स्कूल ने अपने वार्षिक समारोह में दादा-दादी की एंट्री बैन कर दी थी। मामले का संज्ञान लेते हुए स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस के आदेशों पर स्कूल को नोटिस जारी किया गया है।
बैंस ने बताया कि 20 नवंबर को खन्ना के निजी स्कूल ग्रीन ग्रोव पब्लिक स्कूल में वार्षिक समारोह करवाया गया था। इसमें केवल बच्चों के माता-पिता को ही बुलाया गया था।
वार्षिक समारोह के कार्ड के साथ विद्याथियों के माता-पिता के लिए स्लिप संलग्न थी। वहीं इसमें दादा-दादी की एंट्री की मनाही की गई थी। बैंस ने कहा कि यह बुजुर्गों के प्रति अनादर की भावना दिखाता है।
बैंस ने इस मामले को बहुत गंभीरता से लिया है और स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों को हिदायत की कि इस संबंध में बनती कार्रवाई अमल में लाई जाए, जिससे भविष्य में इस तरह की हरकत कोई अन्य निजी स्कूल न कर सके।
विभाग द्वारा स्कूल को दो दिन में जिला शिक्षा अधिकारी लुधियाना कार्यालय को स्पष्टीकरण देने के आदेश दिए गए हैं।