Wednesday, April 30, 2025
HomeBreaking Newsबिग ब्रेकिंगः मूसेवाला मर्डर केस के शूटरऔर पुलिस आमने...

बिग ब्रेकिंगः मूसेवाला मर्डर केस के शूटरऔर पुलिस आमने सामने, चल रहा है एन्काऊंटर

अमृतसर (TES): पंजाब के मानसा के सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में फरार दो आरोपियों का पुलिस के साथ आमना सामना हो गया है। खबर मिली है कि अमृतसर के पास पड़ते होशियार नगर के कीरब इस समय पुलिस तथा आरोपियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। यह एन्काऊंटर अमृतसर के गांव चीचा भकना में चल रहा है।

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार जगरूप रूपा तथा मनू कुस्सा के साथ पुलिस की मुठबेढ़ चल रही है जिसमें दोनों तरफ से फायरिंग हो रही है। मौके पर एंटी गैंगस्टर की टीम पहुंच चुकी है तथा इळाके को घेर लिया गया है।

spot_img