Friday, November 15, 2024
Trulli
HomeLatestबिग ब्रेकिंग: पंजाब पुलिस और तस्करों में मुठभेड़, गाड़ी...

बिग ब्रेकिंग: पंजाब पुलिस और तस्करों में मुठभेड़, गाड़ी पलटी

पंजाब (TES): अमृतसर से एक बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि जिले में तस्कर और पंजाब पुलिस के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग हुई। मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर भागने वाले तस्कर की गाड़ी पलट गई। इसके बाद उन तस्करों को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया।

मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने तस्करों से 7 करोड़ की हेरोइन और अवैध हथियार बरामद किए है। ये सारी घटना अमृतसर के अजनाला के अंतर्गत पड़ते गांव डब्बर की है। बताया जा रहा है कि इन तस्करों में एक आरोपी मौजूदा सरपंच का बेटा बताया जा रहा है, जो बीते समय से NDPS केस के कारण जेल में सजा भुगत रहा था।

बता दें, बीते कुछ दिनों में ही वह जेल से पैरोल पर बाहर निकला था। मगर पैरोल खत्म होने के बाद वह जेल वापस नहीं लौटा, जिसकी खबर मिलते ही STF आरोपी को पकड़ने में जुटी थी।

दोनों ओर से हुई फायरिंग

बता दें, पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी की पहचान सोनू नाम से हुई है जो खानवाल का निवासी बताया जा रहा है। STF की गाड़ियां उसके पीछे लगते ही उसने बचने के लिए फायरिंग शुरु कर दी। उसके बाद पुलिस और आरोपी दोनों के एक-दूसरे पर लगातार गोलियां चलाई। इसके बाद भगाने की फिराक में आरोपी की कार खेतों में पलटकर गिर गई।

पुलिस के हाथ लगा आरोपी

आरोपी की कार पलटते ही पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि आरोपी सोनू की कार से 1 किलो हेरोइन, 1 नाजायज पिस्तल बरामद हुई।

Read More

पंजाब पुलिस का पूर्व अधिकारी गायब, केस की तारीख के बाद से लापता

गणतंत्र दिवस पर सरकार पंजाब पुलिस के इन कर्मचारियों को करेगी सम्मानित, पढ़ें List

कपिल शर्मा से मिले पंजाब के CM मान, कॉमेडियन ने तस्वीर शेयर कर कहा…

पंजाब सरकार ने रद्द किए माइनिंग के सभी टेंडर, रेत-बजरी के दामों में आएगी गिरावट

नवजोत सिद्धू की रिहाई पर लटकी संदेह की तलवार, जानें कारण

spot_img