Friday, April 25, 2025
HomeLatestपंजाब: जालंधर में चुनाव खत्म होते ही बिजली की...

पंजाब: जालंधर में चुनाव खत्म होते ही बिजली की दरें हुई महंगी, जानें नए रेट

पंजाब (TE): देशभर में गर्मी बढ़ती जा रही है। इसी बीच पॉवरकॉम ने पंजाबवासियों को एक बड़ा झटका दे दिया है। मिली जानकारी के अनुसार, राज्य में बिजली की दरें महंगी होने की बात सामने आई है।

बता दें, जालंधर में लोकसभा का चुनाव खत्म हो गया है। ऐसे में इसके बाद ही अगला कदम उठाते हुए राज्य नियामक बिजली आयोग ने नई दरें जारी कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार, 0 से 100 यूनिट के लिए 70 पैसे प्रति यूनिट वृद्धि की गई है। वहीं 300 यूनिट से ऊपर 45 पैसे प्रति यूनिट बढ़ाए गए हैं। इसके अलावा 2 किलोवाट तक फिक्स चार्ज बढ़ाकर 50 किलोवाट कर दिया गया है। बता दें, बिजली की ये नई दरें कल यानी 16 मई से लागू की जाएगी।

2 किलोवाट तक लोड वाले उपभोक्तओं के लिए बिजली की नई दरें

मिली जानकारी के अनुसार, 2 किलोवाट तक लोड वाले उपभोक्ताओं को पहले 100 यूनिट के लिए दर 3.49 रुपए देने पड़ते थे। मगर अब ये दर बढ़ाकर 4.19 रुपए प्रति यूनिट हो गई है। वहीं फिक्स चार्ज 35 रुपए से बढ़ाकर 50 रुपए प्रति किलोवाट हो गए हैं। इसके साथ 101 से 300 यूनिट तक दर 5.84 रुपए से 6.64 रुपए प्रति यूनिट बढ़ गई है। इसके अलावा 300 से अधिक यूनिट के लिए 7.30 रुपए से 7.75 रुपए प्रति यूनिट हो गए हैं।

2 से 7 किलोवाट तक लोड वाले उपभोक्तओं के लिए बिजली की नई दरें

2 से 7 किलोवाट तक लोड वाले उपभोक्ताओं के लिए 100 यूनिट तक की दर 3.74 रुपए से बढ़ाकर 4.44 रुपए कर दी है। 100 से 300 यूनिट के लिए 5.84 रुपए से बढ़कर 6.64 रुपए प्रति यूनिट हो गई है। वहीं 300 से अधिक यूनिट वाले को जहां पर 7.30 रुपए प्रति यूनिट भरने पड़ते थे। उन्हें अब 7.75 रुपए प्रति यूनिट भरने पड़ेंगे। वहीं इस वर्ग के लिए फिक्स चार्ज 60 से बढ़ाकर 75 रुपए प्रति किलोवाट हो गया है।

7 से 50 किलोवाट तक लोड वाले उपभोक्तओं के लिए बिजली की नई दरें

बात 7 से 50 किलोवाट लोड वाले उपभोक्ताओं के लिए नई दरों की बात करें तो इन्हें 100 यूनिट पर 4.64 रुपए की जगह 5.34 रुपए प्रति यूनिट लगेगा। वहीं 100 से 300 के लिए 6.50 रुपए से बढ़कर 7.15 रुपए प्रति यूनिट कर दिया गया है। इसके साथ ही 300 से अधिक के लिए 7.50 रुपए की जगह 7.75 रुपए प्रति यूनिट भरने होंगे। इस वर्ग के लिए फिक्स चार्ज 95 से बढ़ाकर 110 रुपए प्रति किलोवाट हो गए हैं।

50 से 100 किलोवाट तक लोड वाले उपभोक्तओं के लिए बिजली की नई दरें

अब बात 50 से 100 किलोवाट लोड वाले उपभोक्ताओं की करते हैं। इन्हें 6.43 की जगह 6.75 रुपए प्रति यूनिट देना होगा। इस वर्ग के लिए फिक्स चार्ज 115 से बढ़कर 130 रुपए प्रति किलोवाट कर दिया गया है। 100 किलोवाट से अधिक लोड वाले ग्राहक को 6.63 की बजाए 6.96 रुपए प्रति किलोवाट दर भरने होगी। इस वर्ग के लिए फिक्स चार्ज 125 से बढ़ाकर 140 रुपए कर दिया गया है।

सीएम मान ने किया ट्वीट

मगर पंजाबवासियों को बता दें कि राज्य में 300 यूनिट महीना बिजली अभी भी मुफ्त में ही दी जाएगी। इसके लिए पंजाब के सीएम भगवंत मान ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर खासतौर पर ट्वीट भी किया है। ऐसे में फिलहाल राज्य के लोगों को डरने की कोई बात नहीं है। मगर इसके बारे में पूरा पता तो बिजली का बिल आने पर ही लगेगा।

 

spot_img