Tuesday, December 24, 2024
HomeLatestPunjab के चुनाव आयुक्त के पद पर इस IAS...

Punjab के चुनाव आयुक्त के पद पर इस IAS अधिकारी की तैनाती

चंडीगढ़ (TES): पंजाब में मुख्य चुनाव अधिकारी के ख़ाली पड़े पद पर आज तैनाती कर दी गई है। इस पद पर IAS राजकमल चौधरी को तैनात किया गया है। ग़ौरतलब है कि इससे पहले ए राजू इस पद पर तैनात थे जिनका पिछले दिनों तबादला कर दिया गया था।

तब से यह पद ख़ाली पड़ा था। आज सरकार की तरफ़ से राज्य के चुनाव आयुक्त के पद पर राजकमल चौधरी को तैनात किया गया है। ग़ौरतलब है कि चौधरी पंजाब में मुख्य सचिव स्पोर्ट्स विभाग के पद पर तैनात हैं।

spot_img