Friday, April 25, 2025
HomeLatestकांग्रेस नेता Rahul Gandhi को चुनाव आयोग ने भेजा...

कांग्रेस नेता Rahul Gandhi को चुनाव आयोग ने भेजा कारण बताओ नोटिस, जानें वजह

नई दिल्ली Exclusive: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर दिए अपने बयान को लेकर मुसीबत में फंस गए हैं। दरअसल, चुनाव आयोग ने राहुल गांधी को ‘कारण बताओ’ नोटिस भेजा है।

भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव आयोग से राहुल गांधी की शिकायत की थी। कहा गया था कि सीनियर नेता का इस तरह का बयान देना अशोभनीय है। अब चुनाव आयोग ने राहुल को नोटिस जारी करते हुए शनिवार शाम तक जवाब मांगा है।

केंद्रीय मंत्री रिजिजू ने कहा था कि कुछ गैर-जिम्मेदार लोग, जो क्रिकेट विश्व कप फाइनल में भारत की हार पर सार्वजनिक रूप से दुखदायी खुशी मना रहे हैं, उनका बहुत ही जिम्मेदार बयान है। जनता जानती है कि राहुल प्रधानमंत्री से नफरत क्यों करते हैं।

बता दें कि, राहुल गांधी राजस्थान में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान कुछ लोग पनौती-पनौती चिल्लाने लगे। इस पर राहुल ने कहा कि ‘अच्छा भला हमारे लड़के वहां वर्ल्ड कप जीत जाते, लेकिन पनौती ने हरवा दिया’।

spot_img