

चंडीगढ़ (TES): आम आदमी पार्टी (आप) के पंजाब में मुख्यमंत्री चेहरा चुनने के लिए जारी किए गए नंबर पर मात्र 24 घंटे में ही आठ लाख से ज्यादा लोगों ने प्रतिक्रिया दी है।
पार्टी के वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि 24 घंटे में दिए गए नंबर पर तीन लाख से ज्यादा व्हाट्सएप मैसेज, चार लाख से ज्यादा फोन कॉल, एक लाख से ज्यादा वॉइस मैसेज और 50000 से ज्यादा टेक्स्ट मैसेज आए हैं। उन्होंने कहा कि पूरा डाटा इकट्ठा होने के बाद पार्टी सीएम चेहरे पर फैसला करेगी।
चीमा ने कहा कि पंजाब के लोगों ने आम आदमी पार्टी को मौका देने का पूरा मन बना लिया है। इस बार स्पष्ट बहुमत के साथ आप की सरकार बनेगी और पारंपरिक पार्टियों की गंदी राजनीति का सफाया होगा।
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी को मिल रहे भारी समर्थन से यह साबित हो गया है कि पंजाब के लोग और अकाली, कांग्रेस, भाजपा और कैप्टन की भ्रष्टाचार और माफिया शासन से तंग आ चुके हैं। पंजाब के लोग अब बदलाव चाहते हैं।
Read More
पंजाब में कांग्रेस ने काटी इन विधायकों की टिकट, बगावत की चिंगारी
पंजाब चुनावों में हो सकता है ये खतरा, केंद्र ने सरकार को भेजा Alert
पंजाब में कांग्रेस ने सिद्धू, मूसेवाला, मालविका सहित 86 सीटों पर उतारे उम्मीदवार