चंडीगढ़ (TES): पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने एक बड़ा अभियान चलाने का आदेश जारी किया है। ये अभियान राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में नए शुरु होने वाले दाखिले से जुड़ा है। कैबिनेट मंत्री बैंस ने आज राज्य के सभी शिक्षा अधिकारियों और जिला टीमों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की, जिसमें उन्होंने दाखिला मुहिम के पहले दिन 1 लाख नए छात्रों का दाखिला करने का लक्ष्य तय किया है। मिली जानकारी के अनुसार, ये मुहिम सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक करीब 12 घंटे तक चलेगी।
शिक्षा मंत्री खुद करेंगे मुहिम की निगरानी
कैबिनेट मंत्री का इसपर कहना है कि वे इस मुहिम की खुद निगरानी करेंगे। मीटिंग के दौरान मंत्री जी ने विभाग के सभी अधिकारियों को दाखिला मुहिम-2023 को अधिक प्रभावशाली बनाने के लिए राज्य के सभी सरकारी स्कूलों द्वारा दाखिला बूथ बनाने का आदेश दिया है। इसके लिए उन्होंने 10 मार्च से 31 मार्च तक की डेट दी है। इसके साथ उन्होंने कहा कि बूथों पर स्कूल खुलने के समय से लेकर छुट्टी तक टीचिंग/नान-टीचिंग स्टाफ ड्यूटी करेगा। वे रजिस्टर में दाखिला संबंधी रजिस्ट्रेशन करेंगे।
शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों को दिए ये आदेश
कैबिनेट मंत्री ने सभी अधिकारियों को आदेश दिया है कि सरकारी स्कूलों में शिक्षा के स्तर को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने का सीएम मान का लक्ष्य है। इसके लिए हर अधिकारी को पूरी लग्न व ईमानदारी से काम करने की सीख दी है। उन्होंने कहा कि सबसे अधिक नए दाखिले वाले स्कूल स्टाफ को प्रशंसा प्रमाण पत्र और स्कूल को विशेष आर्थिक सहायता मिलेगी। दूसरी ओर पंजाब के लोकप्रिय नेता व सीेएम मान से भी अधिकारियों को मिलाया जाएगा।