Tuesday, December 24, 2024
HomeLatestदिल्ली एक्साइज घोटाला मामले में ED ने पंजाब को...

दिल्ली एक्साइज घोटाला मामले में ED ने पंजाब को बनाया निशाना, 3 अधिकारियों को किया तलब

चंडीगढ़ (EXClUSIVE): एक्साइज पॉलिसी मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद प्रवर्तन निदेशालय ने अपनी नजर पंजाब की ओर कर दी है।

वित्तीय जांच एजेंसी ने पंजाब के तीन अधिकारियों – दो आईएएस अधिकारियों, केएपी सिन्हा और वरुण रूजम और अतिरिक्त उत्पाद शुल्क आयुक्त नरेश दुबे को फिर से तलब किया है।

बता दें कि कल प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने चंडीगढ़ में दो बड़े अधिकारियों के घर छापेमारी की थी। इसके अलावा ईडी ने कथित करोड़ों रुपये के अमरूद बाग मुआवजा घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पंजाब के सात जिलों में 26 स्थानों पर तलाशी ली थी।

बताया जा रहा है कि दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मामले में CBI ने भी इन अधिकारियों को 2023 में तलब किया था। पंजाब के 10 अफसरों को सी.बी.आई. ने सम्मन जारी किया था, उनमें इनका नाम भी शामिल था।

spot_img